मसूरी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी में एक कार्यक्रम से लौटते हुए शाम को मॉल रोड़ पर अपना काफिला छोड़ रिक्शा पर सवारी कर मॉल रोड़ पर नियमों के पालन करने का संदेश देते हुए नजर आए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मॉल रोड़ में जहां रिक्शे की सवारी कर पर्यटकों से उनके मसूरी के अनुभवों का जाना वही, उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से स्कूटी में सवार होकर पिक्चर पैलेस चौक तक पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी मॉल रोड़ पर शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वाहनों के चलने से मसूरी मॉल रोड़ में देश-विदेश से आए पर्यटकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि जो हमारे जनप्रतिनिधि है, या कोई बड़े पद पर पहुंच जाता है, तो वह अपनी ताकत समझता है। उन्होंने कहा यह अच्छी अवधारणा नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी से मॉल रोड़ में नियमों का पालन करने और यातायात नियमों का भी पालन करने की अपील भी की।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश