January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रोककर पैरलाइज अटैक से बेसुद हुई महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल में करवाया भर्ती

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रोककर माता के निधन के विलाप में पैरलाइज अटैक से बेसुद हुई महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती करवाया है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने नियमित कार्यक्रम से हाथीबड़कला देहरादून स्थित अपने कार्यालय लौटे रहे थे। इसी दौरान न्यू कैंट रोड़ में हाथीबड़कला निवासी महिला अनुराधा अपनी माता के निधन के शौक में अचानक पड़े पैरलाइज अटैक से बेसुद हो गई थी। जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने काफिले को रूकवाया और बेसूद पड़ी महिला को अपनी गाड़ी से दून अस्पताल पहुंचवाया। जहाँ महिला का उपचार चल रहा है।