अल्मोडा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजयपुर तोक धनखल द्वाराहाट पहुंचकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए कहा कि उनसे उनका व्यक्तिगत लगाव था। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब भी उनसे मिलना होता था, वे बड़े आत्मीय भाव से मिलते थे। उनके देहावसान का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी हुआ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवार को ढांडस बंधाया तथा शोक की इस घड़ी में परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना