January 25, 2026

ghatikigoonj

newsindia

थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 6 वर्ष की मूकबधिर गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों की तलाश कर सकुशल किया गया सुपुर्द

देहरादून

आज दिनांक 25/6/ 2024 की सांय प्रभात पुंडीर छात्र ग्राफिक एरा को ग्राफिक एरा के पास एक मूकबधिर बालिका उम्र लगभग 06 वर्ष अकेली घूमती हुई मिली । प्रभात पुंडीर द्वारा गुमशुदा बालिका को थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा बच्ची के परिजनों की तलाश करने का आग्रह किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त बच्ची की फोटो सभी व्हाट्सएप ग्रुप में तलाश हेतु प्रेषित की गई तथा ग्राफिक एरा कॉलेज के आसपास स्थानीय व्यक्तियों से बच्ची के बारे में जानकारी की गई। काफी कड़ी मशक्कत के उपरांत पुलिस द्वारा बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा बच्ची के परिजनों को थाने पर बुलाकर गुमशुदा बालिका को सुरक्षित उसकी माता के सुपुर्द किया गया बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई

You may have missed