देहरादून
आज कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल का धुंआधार प्रचार जारी है इसी कड़ी में वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड संख्या 13,14, 15 में सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पदयात्रा करके आर्य नगर करनपुर अंबेडकर नगर और डालनवाला में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने लोगों से उन्हें समर्थन और आशीर्वाद दिए जाने की अपील की साथ ही साथ ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर नगर निगम भेजने की बात कही।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा,मानवेंद्र शाह, अभिनव थापर, ललित भद्री, मोहन काला, साद सिद्दीकी, विजेंद्र चौहान, अजय सूद, विनीत भट्ट,संजय गौतम, अशोक कुमार आदि ने जन सम्पर्क में भाग लिया।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार