December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

दरगाह परिसर बना अखाड़ा, भीख मांगने वाली महिलाओं में जमकर चले लात घुसे

 

रूड़की

पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां पर दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नत मुरादे मांगने आते हैं और दरगाह साबिर पाक में सर झुकाकर अपनी आस्था का इजहार करते हैं लेकिन दरगाह परिसर में कुछ महिलाओं ने भीख मांगने का काम इस तरह से किया हुआ है के जैसे दरगाह परिसर उनकी अपनी निजी संपत्ति हो यह महिलाएं दुर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार करती है जैसे भीख ना मांग कर जबरदस्ती कर रही हो

वहीं इस तरह का दरगाह परिसर में हंगामा होने को लेकर दरगाह प्रबंधक पर भी सवाल खड़े होते है क्या दरगाह प्रबंधक दरगाह परिसर में लगे सी सी टीवी कैमरे को देखकर भी आंखें बंद कर लेती है। वही सवाल तो खड़ा होता है दरगाह परिसर में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों पर क्या दरगाह परिसर में तैनात पीआरडी जवान इन महिला और बच्चों को जान पूछ कर नजर अंदाज करते हैं। क्या ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान इन महिलाओं को दरगाह परिसर से बाहर नहीं निकाल सकते सवाल तो बनता है।

You may have missed