December 10, 2025

ghatikigoonj

newsindia

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, 2005 से ही जेल में बंद था मुख्तार

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। आज शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका।बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी बीते दिनों भी बीमार हुआ था तब करीब 14 घंटे आईसीयू में उसका इलाज किया गया था। मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। मुख्तार अंसारी 2005 से ही जेल में है, हालांकि इस दौरान जेल से चुनाव लड़कर ही कई बार सांसद और विधायक भी बना है। योगी सरकार आने के बाद उसे यूपी की जेल में शिफ्ट किया गया था।

You may have missed