January 15, 2026

ghatikigoonj

newsindia

विशेष बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट में ऋषिकेश पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, असली जीत ट्रॉफी में नहीं, बल्कि अपने संशय और डर को पराजित करने में होती है–डीजीपी

देहरादून

*उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ  ने आज स्पेशल बच्चों के प्रोत्साहन* हेतु ज्योति स्पेशल स्कूल, ऋषिकेश द्वारा आयोजित *”स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट-2025″ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।* इस दो दिवसीय अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 13 विशेष विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। *पुलिस महानिदेशक ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे वास्तव में हम सबके लिए प्रेरणाश्रोत है, इन विशेष बच्चों ने खेलों के माध्यम से अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया है।*

उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों की भी सराहना करते हुए कहा कि *”जो माता-पिता और शिक्षक इन बच्चों के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत रहते हैं, वे ही समाज के असली नायक हैं।”*

इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थिति रहे।

You may have missed