January 25, 2026

ghatikigoonj

newsindia

जनपद हरिद्वार, खड़खड़ी बरसाती नाला आया उफान पर, कई वाहन बहे, SDRF मौके पर मुस्तैद, अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही

 

हरिद्वार

जनपद हरिद्वार में खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।

You may have missed