देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में इन्वेस्टर समिट में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु लगाये गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी हेतु नामित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने हेतु किये जा रहे कार्यों की मॉनिटिरिंग करते हुए स्ट्रेचवार युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करवायें। यदि कहीं पर कोई समस्या है तो संज्ञान में लाएं।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर नामित अधिकारियों से कार्यों के सम्बन्ध में प्राप्त कमियों/ शिकायतों की मॉनिटिरिंग कराएं। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्रों में सफाई कार्यों को चौक चौबन्ध रखते हुए मॉनिटिरिंग करने, सफाई व्यवस्था चाक चौबन्ध रखें, स्ट्रीटलाईट आदि कार्यों यथाशीघ्र पूर्ण करें तथा फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्ट्रेचवार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था 05 साल में दुगुने करने का प्रयास, विभागों की योजनाओं को लागू करने को करें काम: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड में बाहरी भू—माफिया नहीं होगा बर्दास्त: मुख्यमंत्री, कपकोट में किया 100 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, श्रमिकों के साथ किया काम
देहरादून की सात विधानसभाओं में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहन उतारे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडी दिखाकर किए रवाना