January 18, 2026

ghatikigoonj

newsindia

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, मार्ग बाधित करने वाले वाहनों को टो कर किया थाने में दाख़िल

देहरादून

वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात के सुचारू संचालन करने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त आदेशों के क्रम में *थाना पटेलनगर के बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत महंत इंद्रेश अस्पताल रोड ओर दैनिक जागरण वाली गली* से पुलिस टीम द्वारा अव्यवस्थित रूप से नो पार्किंग में अपना वाहन खडा कर यातायात को अवरूद्ध करने तथा यातायात के नियमों का उल्लघनं करने वाले 28 दोपहिया वाहनों तथा 01 कार को मौके से टो कर थाना पटेलनगर पर दाखिल किया गया। जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही मौके पर ही नो पार्किंग में खडी 32 बाइकों का चालान किया गया।

*पुलिस टीम:*
01: यातायात निरीक्षक ललित मोहन बोरा मय टीम
02: उ0नि0 प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार मय टीम
03- हॉक 5 मय टीम

You may have missed