December 26, 2024

ghatikigoonj

newsindia

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी, 256 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

देहरादून

एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक : 08-12-24 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए *बिना हेलमेट के 130 , रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10 , ड्रंक एण्ड ड्राइव में 04 , नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 03 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 109 , कुल 256 युवाओं* के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान सभी 256 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।