August 30, 2025

ghatikigoonj

newsindia

मारपीट एवं जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

थाना बसंत विहार पर दिनांक 29-06-25 को वादी विक्की कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम केहरी गांव थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26 जून 25 को उनका पुत्र अंश कुमार देहरादून से रात्रि में घर आ रहा था की बल्लूपुर फ्लाई ओवर से पहले बुलेट शोरूम के बाहर राहुल रमोला, रजत उर्फ गुड्डू , ऋतिक , विशाल उर्फ बिल्ला , सत्यम , वंश निवासीगण शास्त्रीनगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा अचानक से लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई तथा उसके बेहोश हो जाने पर वो लोग मौके से भाग गए।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसंत विहार पर धारा 109/191(2)/191(3)/352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में नामजद 02 अभियुक्तों ऋतिक पुत्र बाबूराम व राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र को वसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। घटना में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

1.ऋतिक पुत्र बाबूराम निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष

2.राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र मॉल निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*

*पुलिस टीम*
1.व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
2.उ0नि0 अशोक कुमार
3.का हेमवंती नंदन
4 का शार्दुल
5.का नीरज

You may have missed