October 18, 2025

ghatikigoonj

newsindia

खुद को चमत्कारी बताकर लोगों की समस्याओं के समाधान के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास करने वाले 02 फर्जी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड करने तथा चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर उनसे पैसा ठगने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान *ऑपरेशन कालेनमि* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं।

दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19-08-2025 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो पर घूम रहे 02 फर्जी/छदम-भेषधारी बाबा, जो कि जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा तथा देवता के अवतार बताकर एवं तन्त्र/मंत्र के माध्यम से उनकी बीमारी दूर करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे थे, को थाना डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनो फर्जी बाबाओं के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

01- रामप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष
02- बाबा बबली सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष

You may have missed