देहरादून
थाना बसंत विहार में आकर वादी सतीश कुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद सैनी निवासी जीएमएस रोड देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि अशोक कुमार एवं उसके अन्य साथियों द्वारा वादी को जमीन दिखाकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन दिलाने के नाम पर 03 करोड रुपए हड़प लिए तथा उसे ना ही जमीन दी गई और ना ही पैसे वापस किए गए, प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 17 फरवरी 2024 को थाना बसंत विहार में मु0अ0सं0-35/24, धारा 120बी/ 420/ 467 /468/ 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देहरादून द्वारा भूमि संबंधी धोखाधड़ी करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही करने के समस्त थाना प्रभारियो को दिये गये है आवश्यक निर्देश
इसी क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए दिनांक 02 जुलाई 2024 को अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय हरकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में भी धोखाधडी सम्बंधी अपराधो के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के अन्य साथियो के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम पता अभियुक्त*
अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय हरकेश सिंह निवासी बंजारावाला टी स्टेट पटेलनगर द्वितीय पता अधोहीवाला रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून, उम्र 48 वर्ष
*अपराधिक इतिहास*
{1} मुकदमा अपराध संख्या 35/24 धारा 120(बी) /420 /467/ 468/ 471 आईपीसी
{2} मुकदमा अपराध संख्या 10/ 23 धारा 120(बी) /420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 पंकज महिपाल चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून
(2) का0 शार्दुल
(3) का0 गौरव
(4) हे0का0 किरन (एसओजी)
(5) का0 विजय (थाना डालनवाला)
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश