देहरादून
दिनांक 16/11/2024 की रात्री कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली कैंट को सूचना मिली की अनारवाला क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने ऋषि रावत की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सर्किट हाउस मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे पर उक्त दोनो लड़के पुलिस के पहुचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे।
सार्वजनिक स्थान पर हुई फायरिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थाना कैंट पर अलग-अलग टीमें गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा दिनांक 18/11/2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त देवाशीष शर्मा उर्फ देवाशीष बजरंगी पुत्र अनिल कुमार निवासी म0न0 – 53, लेन न0 2, गढवाली कालोनी, थाना रायपुर, उम्र 19 वर्ष को एक अवैध पिस्टल तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना कैंट पर मु0अ0स0 227/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पजीकृत किया गया, अभियुक्त को आज मा० न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त सनी उर्फ लक्ष्य राजपूत का ऋषि रावत नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जानकारी होने पर अभियुक्त द्वारा अपने साथी सनी के साथ ऋषि रावत की दुकान के बाहर जाकर उसे डराने की नीयत से हवाई फायर किया गया और मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना रायपुर में हत्या के प्रयास के अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमे अभियुक्त जेल जा चुका है।
*अभियुक्त का नाम पता*
देवाशीष शर्मा उर्फ देवाशीष बजरंगी पुत्र अनिल कुमार निवासी 53 लेन न0 2 गढवाली कालोनी, थाना रायपुर, उम्र 19 वर्ष
*बरामद माल*–
1- एक अवैध पिस्टल 7.65 mm
2- 02 जिन्दा कारतूस
*आपराधिक इतिहास*
1- मु०अ०सं०- 68/2024 धारा 307 ipc, थाना रायपुर, देहरादून
*पुलिस टीम*
1- व०उ०नि० कुलवंत सिंह जलाल, कोतवाली कैंट
2- उ०नि० मोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी सर्किट हाउस
3- उ०नि० राकेश पवार
4- का0 महावीर पाण्डे
5- का0 गौरव
6- कां0 दीपक कुमार
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर किया लांच, फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत से परिचित होंगे लोग- सीएम
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध दून पुलिस का सख्त रुख जारी, 352 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही