देहरादून
दिनांक- 04/04/25 को बसंतविहार निवासी एक युवती द्वारा थाना बसंतविहार पर प्रार्थना पत्र दिया कि विजय नामक लड़के द्वारा उसके साथ विगत 02 वर्षों से, जब वो नाबालिक थी, तब से शारीरिक संबंध बनाते हुए उसकी वीडियो और फोटो को वायरल करने के नाम पर उससे 3,50,000/ रुपए ले लेने तथा धमकी देते हुए और रूपयो की मांग करने के संबंध में दी गयी। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना बसंतविहार पर अंतर्गत धारा 376/384 आईपीसी व 5L/6 पोक्सो अधिनियम बनाम विजय कुमार का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना बसंतविहार पर टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 25 को स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त को अजीमनगर, रामपुर, उ०प्र० से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
विजय पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम कोड का मंजर अजीम नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 नरेंद्र सिंह बंगारी
2- का० नीरज
3- का० चंद्र मोहन
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश