January 14, 2025

ghatikigoonj

newsindia

नाबालिक बच्ची का यौन शौषण करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक -02/08/2024 की रात्रि में विकासनगर क्षेत्र निवासी महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया की सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र- 07 वर्ष के साथ यौन शौषण किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त सोहेल उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -65(2) BNS एवं धारा 5(m)/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पीडिता मेडिकल कराया गया तथा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा आज दिनांक -03/08/2024 को अभियुक्त सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना, निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र- 19 वर्ष को पुल नं0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

01- सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

*पुलिस टीम :-*

01- म0उ0नि0 नीमा रावत
02- कानि0 अनिल सालार
03- कानि0 बृजपाल

You may have missed