देहरादून
दिनांक -02/08/2024 की रात्रि में विकासनगर क्षेत्र निवासी महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया की सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र- 07 वर्ष के साथ यौन शौषण किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त सोहेल उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -65(2) BNS एवं धारा 5(m)/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पीडिता मेडिकल कराया गया तथा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा आज दिनांक -03/08/2024 को अभियुक्त सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना, निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र- 19 वर्ष को पुल नं0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
01- सोहेल पुत्र स्व0 निन्ना निवासी चिरन्जीवपुर, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
*पुलिस टीम :-*
01- म0उ0नि0 नीमा रावत
02- कानि0 अनिल सालार
03- कानि0 बृजपाल
More Stories
बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के 4 सदस्यो को उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानो से किया गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत 2 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
अवैध मादक पदार्थो के साथ 1 महिला, 2 पुरूष आये दून पुलिस की गिरफ्त में
“स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन, सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग