देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने/शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों पुलिस टीमों द्वारा लगातार गश्त/चैकिंग करते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 19/20-12-25 की रात्रि को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कैण्ट को सूचना प्राप्त हुई कि टीचर्स कालोनी गोविन्द गढ में कुछ व्यक्ति आपस में लडाई झगडा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षों का आपस से गाडी को तेज स्पीड से चलाने को लेकर झगडा हो गया है तथा दोनो ही पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हैं। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु एक पक्ष के व्यक्ति नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस बल द्वारा मौके से 03 अभियुक्तों को धारा: 170(2) बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1. रोहन दीप पुत्र मंजीत सिंह उम्र-20 वर्ष निवासी म0न0-49 टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ देहरादून
2. गौतम सिंह पुत्र मंजीत सिंह उम्र- 26 वर्ष निवासी-उपरोक्त
3. टिंकू सिंह पुत्र मंजीत सिंह उम्र- 33 वर्ष निवासी-उपरोक्त

More Stories
सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का सबक, युवक तथा उसके साथी पर हमला कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया Certificate of Appreciation
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान, सभी होटलों के मेन्यू में पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने के निर्देश