December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

दून पुलिस परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “लोक पर्व हरेला”, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

देहरादून

लोक पर्व हरेला के अवसर पर दून पुलिस द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आई0जी0 गढ़वाल परिक्षेत्र  तथा एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के अन्य उच्चधिकारियों के साथ पुलिस लाइन देहरादून में वृक्षारोपण कर आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में देवभूमि युवा संगठन द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया, इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में लगभग 250 की संख्या में फलदार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा रायपुर क्षेत्र में मालदेवता में भी वृक्षारोपण कर आम जन को अपने आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

हरेला पर्व के दौरान जनपद के सभी थाना/चौकी परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण करते हुए पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का भी सौंदर्यकरण किया गया।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के अलावा देवभूमि युवा संगठन से आशिष नौटियाल (अध्यक्ष), दीपक नौटियाल (सचिव), श्रीमती भावना विश्वनाथ (एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, बेर्निगाढ़ हाइड्रो पॉवर लिमिटेड) व अन्य पुलिस अधिकारी गण व आमजन उपस्थित रहे।

You may have missed