देहरादून
दिनांक: 03-03-2025 से पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/ आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परिक्षा प्रारंभ हुई। दिनांक: 03-03-25 से दिनांक: 21-03-25 तक आयोजित होने वाली उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 7000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दून पुलिस द्वारा लगातार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, स्वयं एसएसपी देहरादून भी नियमित रूप से अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहे है।
दिनाँक 03 मार्च से प्रारंभ हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुरुआती 04 दिनों में 2000 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमे से 1346 अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, उपस्थित अभ्यर्थियों में से 950 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री