October 19, 2025

ghatikigoonj

newsindia

ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का दून पुलिस ने किया खुलासा, रानीपोखरी क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 14/10/2025 को थाना रानीपोखरी में वादी रमेश चन्द्र पुत्र इन्दर सिंह निवासी रानीपोखरी , देहरादून ने एक लिखित तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि उनका पुत्र शुभम पाल उर्फ चुन्नी लापता है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। दिनांक 15/10/2025 को शुभम का शव शांतिनगर, रानीपोखरी स्थित पानी के सीवर के टैंक में पड़ा हुआ मिला, वादी ने संदेह व्यक्त किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शुभम की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से टैंक में फेंका गया है। वादी की तहरीर पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 87/25 धारा 103 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल थाना रानी पोखरी पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई तथा तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/10/2025 को घटना में संलिप्त अभियुक्त ऋषभ धीमान उर्फ बाबू पुत्र जितेन्द्र निवासी गली नं० 01, शांतिनगर, रानीपोखरी, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में अभियुक्त द्वारा मृतक युवक की हत्या करना स्वीकार किया गया।

*पूछताछ का विवरण :-*

पूछताछ में अभियुक्त ऋषभ धीमान उर्फ बाबू ने बताया कि वह मृतक शुभम पाल के साथ एक ही स्थान पर कार्य करता था। कार्य के दौरान मृतक द्वारा अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसका अपमान किया जाता था, जिससे अभियुक्त के मन में उसके प्रति गहरी रंजिश उत्पन्न हो गई थी, तथा अभियुक्त ने मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक दिनांक 14/10/2025 को अभियुक्त, शुभम को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर शांतिनगर क्षेत्र में स्थित पानी के पुराने सीवर टैंक के पास ले गया, जहाँ दोनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान अभियुक्त ने अपने दो अन्य दोस्तों अशोक तथा प्रवीण को भी मौके पर शराब पीने के लिए बुलाया, जिससे कोई उस पर शक ना कर सके। शराब पीने के बाद जब अशोक तथा प्रवीण मौके से चले गए तथा मृतक शुभम को काफी नशा हो गया, तो अभियुक्त ने उसे पानी के सीवर टैंक में धक्का दे दिया। इस दौरान बचने के प्रयास में शुभम का शरीर टैंक के सरिया में अटक गया, तब अभियुक्त ने उसकी टांगें पकड़कर उसे जोर से नीचे धकेल दिया, जिससे शुभम की मृत्यु हो गई। घटना के बाद अभियुक्त मौके से भाग गया और घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया।

*बरामदगी :-*

घटना के समय अभियुक्त के पहने हुए कपड़े एवं जूते

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-*

ऋषभ धीमान उर्फ बाबू पुत्र जितेन्द्र निवासी – गली नं० 01, शांतिनगर, रानीपोखरी, देहरादून उम्र 19 वर्ष

*पुलिस टीम :-*
1-थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी, थाना रानीपोखरी
2-हे0कां0 धीरेंद्र कुमार यादव
3-का० रवि कुमार
4-का० तेज सिंह
5-का० दुष्यन्त
6-का० शशिकांत
7-का० कर्मजीत
8-का०चालक चैनपाल

You may have missed