January 13, 2026

ghatikigoonj

newsindia

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक बालक सहित 2 लोगो को दून पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द, बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने की उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा

देहरादून

वर्तमान में संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु टीमें बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा गुमशुदाओ की बरामदगी हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो से गुमशुदा 01 नाबालिक बालक सहित 02 लोगो को सकुशल बरामद किया गया।

*1- कोतवाली रायवाला* :-

रायवाला निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली रायवाला पर आकर सूचना दी कि उनका नाबालिग पुत्र उम्र 11 वर्ष शाम के समय बिना बताये घर से कही चला गया है, जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु उसका कोई पता नही चल सका है।

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत नाबालिक बालक की तलाश हेतु कोतवाली रायवाला पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, टीम द्वारा नाबालिक के घर के आसपास लगे लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की सहायता से लापता बालक के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर गुमशुदा बालक को बसन्ती माता मन्दिर रायवाला के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक आर0एस0 खोलिया, कोतवाली रायवाला
2- उ0नि0 कविन्द्र राणा
3- हे0का0 राजीव
4- हे0का0 चन्द्रपाल
5- का0 अमित सैनी
6- का0 मोनू मलिक

*2- थाना सेलाकुई*

जमनपुर सेलाकुई निवासी व्यक्ति द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनका पुत्र, जो दिमागी रूप से कमजोर है, घर से बिना बताए कही चला गया है।
जिसके संबंध में थाना सेलाकुई पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के घर तथा उसके आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा अन्य परिचितों से पूछताछ की आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को गुमशुदा बालक के अजमेर राजस्थान में होने के संबंध में सूचना मिली। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को जनपद अजमेर राजस्थान से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

*पुलिस टीम:-*

1- उप निरीक्षक कृपाल सिंह
2-अ0उ0नि0 उमेद असवाल
3- कां0 मुकेश
4- म0 कां0 मलकीत कौर

*लापता बालको को सकुशल वापस पाकर उनके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया*।

You may have missed