January 18, 2026

ghatikigoonj

newsindia

सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का सबक, युवक तथा उसके साथी पर हमला कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानो पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 17/01/2026 को थाना सेलाकुई पर वादी श्री नीरज अधिकारी पुत्र रघुवीर अधिकारी निवासी काशीपुर उधम सिंह नगर हल निगम रोड सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि कबीर, आयुष , अभिजीत नाम के व्यक्तियों द्वारा उनके तथा उनके दोस्तों पर मामूली बात पर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट की गई। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर 5 अभियुक्तों 1- आयुष पल 2- अर्चित राय 3- तुभ्यम जैन 4- वात्सल्य झा तथा 5- कबीर राज सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 09/2026, धारा 115(2)/35(3)/118(1)/3(5)/333 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर सेलाकुई पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र हैं, जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु संस्थान से भी पत्राचार किया गया है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- आयुष पुत्र ओंकार निवासी बनारस उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
2- अर्चित राय पुत्र सुशील राय निवासी सारनाथ वाराणसी उम्र 20 वर्ष
3- तुभ्यम जैन पुत्र चिराग जैन निवासी इंदौर उम्र 20 वर्ष
4- वात्सल्य झा पुत्र सुबोध कुमार निवासी गुड़गांव हरियाणा उम्र 21 वर्ष
5- कबीर राज सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बंजारा गली सेलाकुई उम्र 18 वर्ष।

You may have missed