January 26, 2026

ghatikigoonj

newsindia

पर्यटक नगरी में स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने पढाया कानून का सबक, स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मसूरी

दिनाँक : 21-06-25 को वादी अशीष पंवार पुत्र आलम सिंह पंवार निवासी दिरा गांव टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 21-06-25 को समय 1:00 से 2:00 बजे के बीच दिन में केमप्टी टैक्सी स्टैंड के पास पर्यटक युवकों द्वारा लड़कियों का पीछा कर उन्हें परेशान किया जा रहा था, स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उनके द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की गई । प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली मसूरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 23/25 धारा 118 (1),75(3),78(2)* अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अल्प समय मे ही 02 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* 1. करण पुत्र टेकचंद निवासी साकुड जालंधर पंजाब । 2. मनीष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त
अन्य अभियुक्तों ki जानकारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी l

You may have missed