देहरादून: पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पलटन बाजार में CNI चौक पर पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है, जिसका आज दिनाँक 03/10/2024 को नगर मजिस्ट्रेट देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया। महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के दृष्टिगत पिक पुलिस बूथ में महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डयूटी पर नियुक्त रहेंगी।
पूर्व में पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा तथा किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

More Stories
देहरादून में वीआईपी कल्चर की दबंगई एक बार फिर उजागर, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह ने दिखाई दबंगई, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट कर रहे 5 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाहनों को आग लगाकर उन्हें क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार