December 23, 2024

ghatikigoonj

newsindia

नकबजनी की 2 घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण, घर का भेदी निकला चोरी की घटना का अंजाम देने वाला अभियुक्त, रह चुका दुकान का पूर्व कर्मचारी

देहरादून

*घटना का विवरण:* दिनांक 20-12-2024 को वादी तरुण पुत्र राजेंद्र कुमार गोयल निवासी 368 मूलचंद एनक्लेव माजरा देहरादून ने थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी ढ़ाकी स्थित दुकान अवनी इंटरप्राइजेज का शटर व अलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0: 361/24 अन्तर्गत धारा 305,331(4) भा0न्या0 सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खुशहाल पुर तिराहे के पास से अभियुक्त सनी को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी किया गया सामान व नगदी बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कोई काम न होने तथा अपने नशे की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिये अभियुक्त द्वारा ढाकी स्थित उक्त दुकान तथा इससे कुछ दिन पूर्व भी जमनीपुर स्थित एक घर से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त पूर्व में ढाकी स्थित स्थित उस दुकान में काम कर चुका है। इसलिये उसके दुकान के विषय में सभी चीजों की भली प्रकार जानकारी थी, जिसका फायदा उठाते हुए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* सनी पुत्र इरशाद निवासी धोबी बस्ती खुशहालपुर उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी:*
01: 01 लाख रुपए नगद
संबंधित मु0अप0सं0 : 361/24 धारा 305,331(4) भा0न्या0सं0
02: दो वुडकटर
03: एक डिब्बा स्पेयर पार्ट्स
04: 52000 रुपए नकद पूर्व में जमनी पुर स्थित एक घर से चोरी की गई ।

*पुलिस टीम*
1. निरी0 मुकेश त्यागी
2. व0उप0निरी0विकास रावत
3. उ0नि0 अमित कुमार
4. उ0नि0जावेद हसन
5. मु0आ0 जितेंद्र कुमार
6. कां0 नरेश पंत
7. कां0 विकास त्यागी
8. कां0 कुलदीप
9. कां0 जितेंद्र एस0ओ0जी0