January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

अतिथि देवों भव:” की सार्थकता को सिद्ध करती दून पुलिस, राष्ट्रीय खेलो में प्रतिभाग करने आई पंजाब की महिला खिलाडी का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा अस्तपाल में जाकर ली उपाचाराधीन महिला खिलाडी की कुशलक्षेम

देहरादून

वर्तमान में चल रहे उत्तराखण्ड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न राज्यों से आये खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, पुलिस द्वारा खिलाडियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित रूप से उनसे सवांद कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक: 01-02-25 को राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आई पंजाब प्रदेश की बास्केटबाल टीम की एक महिला खिलाडी का स्वास्थय खराब होने तथा उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश श्रीमती जया बलोनी द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन महिला खिलाडी से भेंट कर उसकी कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होकर दोबारा राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने की कामना की गई।