देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेजो/शिक्षण सस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को जागरूक करने के लिये लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मिनी स्टेडियम शंकरपुर में युवा कल्याण विभाग सहसपुर द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में उपस्थित सभी युवा खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, साथ ही अपने जीवन में नशे से दूर रहने तथा खेलो को ही अपने जीवन की लत बनाने के लिये प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थ्ति सभी युवाओ व उपस्थित आमजन को अपने आस-पास किसी भी प्रकार के नशे की बिक्री व तस्करी के संबंध में कोई सूचना मिलने पर तत्काल उससे पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा खिलाड़ियों द्वारा नशे के विरुद्ध अपना पूर्ण सहयोग पुलिस को देने का आश्वासन देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार नशा न करने की शपथ ली गई।

More Stories
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति, जनसहभागिता से बदलेगा आईएसबीटी का चेहरा, हर बुधवार सघन स्वच्छता अभियान, यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस