December 27, 2024

ghatikigoonj

newsindia

बरसात के बीच शहर से देहात तक चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 232 मकान मालिकों के पुलिस ने किए चालान, 23 लाख रुपए से अधिक का किया जुर्माना

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 11/08/2024 की प्रातः दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस द्वारा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 2375 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 232 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 23 लाख 20 हजार ₹ का जुर्माना किया गया।

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 154 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 75 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालन करते हुए 26250/- ₹ का जुर्माना वसूला गया। सत्यापन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

You may have missed