October 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती दे रही है डबल इंजन सरकार, पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की उड़ान का हुआ विस्तार, 3 दिन के बजाय 6 दिन भरी जाएगी उड़ान

देहरादून

प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती दे रही है डबल इंजन सरकार।

केंद्र सरकार के सहयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कुछ समय पूर्व शुभारंभ की गई बहुप्रतीक्षित *पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा* की उड़ान का विस्तार करते हुए सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया है। पूर्व में यह उड़ान केवल 3 दिन के लिए ही थी।

*”इस हवाई सेवा से स्थानीय लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही सीमांत क्षेत्र के पर्यटन को भी विस्तार मिलेगा व स्थानीय लोगों की आजीविका में भी वृद्धि होगी।” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी*