January 18, 2026

ghatikigoonj

newsindia

सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज

देहरादून

राजधानी के पलटन बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती पर चोरी करने का आरोप लगा। बताया जा रहा है कि युवती ने बाजार की कई दुकानों में चोरी और चोरी के प्रयास किए। रंगे हाथों पकड़े जाने पर युवती ने न सिर्फ सीनाजोरी की, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।

पुलिस के अनुसार, युवती ने पहले तो अपना गुनाह मानने से इनकार किया, लेकिन जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सख्ती दिखाई तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। युवती ने दावा किया कि उसका बेटा बीमार है, इसी वजह से वह चोरी करने पर मजबूर हुई।

पूरा घटनाक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बतय्या जा रहा है कि आरोपी महिला सम्मानित परिवार की बहू है।जानकारी के मुताबिक नशे की आदि होने के चलते चोरी करने आई थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

You may have missed