December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

बिंदाल चौकी पुलिस की ततपरता से मात्र आधे घण्टे में पकड़ा गया शातिर चोर, चोरी के माल को बेचने की कोशिश कर रहा था युवक

देहरादून

पुलिस ने आज ततपरता दिखाते हुए एक शातिर चोर को पकड़ लिया। दरअसल चोर कही से एक साईकिल चोरों कर थाना कैंट के शांति विहार में उसे बेचने की कोशिश कर रहा था किसी ने इसकी सूचना बिंदाल चौकी को दे दी। चोर खुद को फंसता देख साईकिल छोड़कर भाग गया। इतने में चीता पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से चोर का हुलिया जानकर कुछ ही देरी में उसे पकड़ लिया और चोरी की साईकिल को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पुलिस की इस ततपरता की सभी ने जमकर तारीफ की। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया चोर नशेड़ी है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

You may have missed