देहरादून
आज थाना रायपुर पर वादी राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल संचालक द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों के संबंध में मिथ्या व भ्रामक सूचना प्रचारित/ प्रसारित करने तथा उससे उत्तराखंड राज्य के छवि धूमिल करने का प्रयास करने के संबंध में थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।
उक्त अभियोग में फेसबुक पेज उत्तराखंड वाले के संचालक प्रवीण असवाल द्वारा उक्त फेसबुक पोस्ट को डिलीट करते हुए उक्त पोस्ट को भूलवश तथा दिगभ्रमित होकर अपने पेज पर पोस्ट करने तथा अपने इस कृत्य पर शर्मिंदा होकर लिखित रूप में तथा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से क्षमायाचना की गई है।

More Stories
सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का सबक, युवक तथा उसके साथी पर हमला कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया Certificate of Appreciation
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान, सभी होटलों के मेन्यू में पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने के निर्देश