रूड़की
गौकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गौतस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जबाबी कारवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस गौवंश स्क्वायड को सूचना मिली कि थाना गंगनहर क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा के खेतो में गौकशी हो रही है। शनिवार देर रात तकरीबन एक बजे सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो गौतस्करों के पास दो गौवंश थे जिन्हे वह काट रहे थे।
पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में तो पुलिस कर्मी बच गए। वहीं आरोपी धारदार हथियार लेकर पुलिस की ओर दौड़ पड़े और हमला कर दिया। हमले में एक सुनील सैनी नाम के सिपाही की छाती में चाकू लग गया। पुलिस ने जवाबी कारवाई शुरू की तो एक गौ तस्कर जुल्फान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गौतस्कर का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने जुल्काम,फरमान और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गौकशी की सूचना पर टीम गई थी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस को फायर करना पड़ा जिसमें एक तस्कर घायल हुआ है।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश