देहरादून
आज दिनांक 28-02-2025 को पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत हैः-
*(1)- निरीक्षक ना0पु0 मदन मोहन भट्ट,* इनका सेवाकाल 41 वर्ष, 03 माह 08 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(2)- उप निरीक्षक ना0पु0 भगत दास* इनका सेवाकाल 36 वर्ष, 01 माह 07 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, मुरादाबाद, हरिद्वार, उत्तरकाशी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(3)- अ0उ0नि0 पी0टी0आई0 भुवन चन्द्र भट्ट,* इनका सेवाकाल 40 वर्ष, 04 माह 27 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 31 पीएसी रूद्रपुर, 47 पीएसी बरेली, 23 पीएसी मुरादाबाद, 46 पीएसी रूद्रपुर, 40 पीएसी हरिद्वार, एटीसी हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*(4)- अ0उ0नि0 स0पु0 सुरेन्द्र सिंह,* इनका सेवाकाल 40 वर्ष, 02 माह 21 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर/ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिवारजनों के अतिरिक्त दून पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

More Stories
सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का सबक, युवक तथा उसके साथी पर हमला कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया Certificate of Appreciation
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान, सभी होटलों के मेन्यू में पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने के निर्देश