October 17, 2025

ghatikigoonj

newsindia

अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखने हेतु बैनर के जरिए किया जनजागरूक

देहरादून

श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून के आदेश अनुसार व अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन द्वारा दीपावली धनतेरस और भैया दूज के पर्व के दृष्टिगत सेलाकुई बाजार व सहसपुर बाजार में आतिशबाजी दुकान व अतिक्रमित दुकान, होटल रेस्टोरेंट को चेक किया गया। तथा निर्देशित किया गया की दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखें। तथा बैनर के जरिए जनजागरूक किया गया।