August 31, 2025

ghatikigoonj

newsindia

हिमानी गैस सेवा लक्ष्मी रोड डालनवाला के कार्यालय परिसर में मनाया गया हरेला पर्व, कार्यालय प्रभारी मदन सिंह बिष्ट ने सभी से एक- एक वृक्ष लगाने का आवाहन किया

देहरादून

हरेला पर्व के उलक्ष्य में हिमानी गैस सेवा लक्ष्मी रोड डालनवाला के कार्यालय परिसर में प्रभारी मदन सिंह बिष्ट एवं स्टाफ समेत डिलीवरी मेन सहित कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यालय प्रभारी मदन सिंह बिष्ट ने सभी से आवाहन किया कि सभी को एक- एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तभी हमारा वातावरण संतुलित हो पायेगा। इस अवसर पर सभी ने वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया।

You may have missed