December 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

बाबा साहनी आत्महत्या कांड में एसएसपी अजय सिंह ने ED से किया पत्राचार, विभिन्न माध्यमों से संदिग्ध धनराशि के लेनदेन के दृष्टिगत मनीलॉन्ड्रिंग की जताई सम्भावना, गुप्ता बंधुओ की और बढ़ेगी मुश्किल

देहरादून

सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस में प्रोजेक्ट कंपनी के खातों में गुप्ता परिवार व विभिन्न माध्यमों से संदिग्ध धनराशि के लेनदेन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने ED (प्रवर्तन निदेशालय) से किया पत्राचार

मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं की दृष्टिगत किया गया पत्राचार

प्रवर्तन निदेशालय की टीम कर सकती है विस्तृत जांच।

थाना राजपुर में पजीकृत मु0अ0सं0 119/ 24 धाराः 306,420,385 भादवि बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान प्रोजेक्ट कंपनी के खातों में गुप्ता परिवार व विभिन्न माध्यमों से बड़ी धनराशि के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है, उक्त कंपनियां कोई shell कंपनी ना हो या कंपनी में विभिन्न माध्यमों से धनराशि के संदिग्ध ट्रांजैक्शन के संबंध में मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रवर्तन निदेशालय से पत्राचार किया गया

You may have missed