August 30, 2025

ghatikigoonj

newsindia

विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को सम्पूर्ण जनपद में यूनिवर्सिटी/कालेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत कानून का उल्लघंन करने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त छात्र/छात्राओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनकी काउंसलिंग कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है।

अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13/14-07-25 की रात्रि में 03 छात्रों को यूको स्पोर्टस कार से हुडदंग करने पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त वाहन यूको स्पोर्टस का सीज किया गया। पूछताछ पर 02 छात्रों के हरियाणा तथा एक छात्र का पटना से होने तथा विघोली क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। छात्रो के परिजनो को बुलाकार उनकी काउसलिंग कराई गई साथ ही तीनो छात्रों के विरूद्व कार्यवाही हेतु सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गयी। साथ ही संबंधित पी०जी० संचालक द्वारा अपने यहाँ रहने वाले उक्त छात्रों का सत्यापन न कराने पर उसके विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही कर 10 हज़ार ₹ का जुर्माना किया गया।

अभियान लगातार जारी है।

*गिरफ्तार छात्रों का नाम पता :-*

1- पारस पुत्र राजन आहुजा निवासी बकाना, तहसील रादौर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 19 वर्ष
2- अंकुश कुमार पुत्र  धनंजय कुमार निवासी महेश नगर, पटना, बिहार, उम्र 20 वर्ष
3- मंदीप पुत्र  सुनील गोयल निवासी सैक्टर 5, करनाल, हरियाणा उम्र 20 वर्ष

You may have missed