देहरादून
आगामी त्योहरी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यापार मण्डल तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था तथा यातायात के सुचारू संचालन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आगामी धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा पर्वों के दृष्टिगत व्यापार मण्डल तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित व्यापार मंडल पदाधिकारियों, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारीगणों तथा सर्व समाज के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी महानुभावों से त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़, ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किग, अग्निशमन वाहन हेतु पार्किंग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके साथ विचारों तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया। जिसके उपरान्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा सर्वसमाज के व्यक्तियों द्वारा पुलिस प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
गोष्ठी में उपस्थित व्यापारियों तथा आम जनमानस को निम्न बिन्दुओ का पालन किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया।
1- दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें तथा वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
2- ज्वैलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से क्रियाशील रखें।
3- संदिग्ध व्यक्तियों अथवा लावारिस हालत में मिले संदिग्ध सामान की सूचना पुलिस को दें।
4- पेट्रोल, गैस सिलेंडर व ज्वलनशील वस्तुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।
5- त्योहारों पर नकदी लेन देन बढ़ने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
6- पटाखों की दुकानो को निर्धारित स्थानों पर ही लगायें।
7- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
8- पुलिस द्वारा संचालित की जा रही अस्थायी पार्किंग तथा बैरिकेडिंग व्यवस्थाओ का पालन करें।
9- किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नं0- 112 को सूचित करें।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री ने खटीमा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण