October 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस द्वारा अर्द्ध-सैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च

देहरादून

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे कानून व्यवस्था के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनाँक 21-03-2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा कोतवाली नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घंटाघर, चकराता रोड बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुडबुडा मोहल्ला, गाँधी ग्राम, शिवाजी मार्ग, छबील बाग, काँवली रोड, सहारनपुर चौक आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जनमानस से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।