January 13, 2026

ghatikigoonj

newsindia

विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के दृष्टिगत प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर

देहरादून
आगामी 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बाजारों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन इसकी आड़ में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कृपया शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
वाहन चालक व्यापारियों एवं आम नागरिकों जन सामान्य व्यक्तियों के हितों और सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार का ऐसा कृत ना करें जिससे कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता हो और जनता को असुविधा होती हो। कृपया शांति और सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट से बचें।
हम सभी से अपील करते हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।
राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल

You may have missed