October 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

जन लोक सेवा , टीम वारियर्स व नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड ने मिलकर लगाया स्वास्थ्य जाँच शिविर, 250 लोगों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

देहरादून

जन लोक सेवा , टीम वारियर्स उत्तराखंड व न्यू संस्था ने मिलकर सहस्त्रधारा स्थित कठबंग्ला बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया , कार्यक्रम में करीब 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई साथ ही आये हुए मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण व निःशुल्क रक्त की जांच भी की गई कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्री अभिषेक त्रिपाठी जी को श्रद्धांजलि देकर की गई । स्वास्थ्य शिविर में अजय चन्द रमोला ने बच्चों को निःशुल्क प्रतिरक्षा बूस्टर , मल्टी विटामिन्स व बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पेंसिल बॉक्स व टोपियाँ भेंट करी । डॉक्टर विजय पटेल , डॉक्टर हर्षल गुप्ता , डॉक्टर अंशुल उपाध्याय , डॉक्टर प्रियांशु नेगी , डॉक्टर भास्कर जोशी व सुजोक थैरेपिस्ट अक्षत अग्रवाल ने मरीजों की जाँच किया व साथ ही ट्रू टेस्ट लेब्रोटरी से मनीष नेगी ने निःशुल्क रक्त जांच करी । कार्यक्रम में मौजूद सौरभ थपलियाल ने कहा ऐसे जाँच शिविर लगातार लगाने चाहिए जिससे आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल पाता है और सभी सदस्यों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया । बात करते हुए टीम वारियर्स उत्तराखंड के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने बताया कि हमने यह जगह इसलिए चुनी है क्योंकि हमें लगता है यहाँ रह रहे लोग आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है जो अपनी जाँच के लिए महंगे अस्पताल की ओ पी डी फीस मोहिया नही कर सकते उनके बीच हमने पहल करी है जिसमें जाँच से इलाज तक सब निःशुल्क रहेगा व भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित करने की बात रखी । जन लोक सेवा से लक्ष्य खंडूरी ने बताया कि हम हर प्रकार से सेवाओं के लिए तैयार है व हम अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए सेवा करते हैं जिसमे किसी भी प्रकार का स्वार्थ नही छुपा है इसी वजह से हमारे साथ अच्छे लोग समय समय पर जुड़ते रहते हैं और हमारा मनोबल बढ़ता रहता है । कार्यक्रम में नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक हरप्रीत सिंह ने बताया कि हम युद्धस्तर पर हर सम्भव स्थिति के लिए तैयार हैं सेवाओं के लिए कभी पीछे नही हटते व अब कुछ मन मे पहाड़ों के लिए कुछ करने का विचार भी बताया । कार्यक्रम में उपस्थित यति गुप्ता , सृष्टि , सौरभ रावत , सोहित रौथाण , आकाश मनवाल , अभिषेक तिवारी , शुभाष सिलोड़ी , हरजिंदर सिंह , विशाल , दीपांशु टम्टा , गौरव रावत , अग्रीम कोहली , आयुष नौटियाल , अनिकेत रतूड़ी , आदि मौजूद रहे ।

You may have missed