December 23, 2024

ghatikigoonj

newsindia

साहनी सुसाइड केस में गिरफ्तार अभियुक्त अनिल गुप्ता व अजय गुप्ता का न्यायिक रिमाण्ड हुआ स्वीकृत, अभियुक्तो की जमानत याचिका भी हुई खारिज

देहरादून

आज दिनांक 01-05-2024 को थाना राजपुर में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 119/ धारा 306, 385/420/120b भादवि में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा 385/420/120b भा0द0वि में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय एसीजेएम, तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त अभियुक्तगण अमित गुप्ता व अजय गुप्ता का धारा 385/420/120बी ipc में भी न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना को भी मा0 न्यायालय एसीजेएम तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त खारिज किया गया।