July 6, 2025

ghatikigoonj

newsindia

हरकी पैड़ी से अपहृत बच्चा हुआ बरामद, अपहरणकर्ता देवर और भाभी की जोड़ी गिरफ्तार

हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने गंगा घाट से अपहृत हुए एक साल के बच्चे को सकुशल बमादगी करते हुए देवर और भाभी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। बता दे की 9 अप्रैल को हर की पौड़ी के नाई घाट से एक साल का बच्चा गायब होने पर हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जल्द इसके खुलासे के लिए अलग अलग टीम बना कर अलग अलग जिलों में भेजी।

इससे पहले भी तीन साल के मासूम बच्ची का अपहरण गंगा घाट से ही हुआ था जिसमे हरिद्वार पुलिस ने आरोपी और बच्ची को शामली से बरामद किया था। बता दे की हर की पैड़ी से एक और चाइल्ड थेफ्ट मामले का खुलासा महज तीन दिन में कर दिया और मामले में मेरठ के रहने वाले देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने बच्चे की चोरी भीख मंगवाने और बच्चों की खरीद-फरोख्त के लिए किया था। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि आरोपी देवर भाभी को कलियर रूड़की रोड होटल कैनाल व्यू होटल के पास से गुमशुदा बालक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले और भी पूछताछ की जा रही है कि इसके पीछे कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है।

You may have missed