देहरादून : प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे स्वर्गीय श्याम लाल जोशी के घर पर गये और उनके निधन पर संवेदना प्रकटीकरण की।
प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को अपने जौनसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे श्याम लाल जोशी जिनका कि हाल ही में निधन हो गया था उनके विकास नगर स्थित घर पर गये और उनके परिजनों से मिलकर उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री