देहरादून
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन मज़दूरों द्वारा अपना वेतन बढ़ाये जाने के संबंध में पिछले कई वर्षों से माँग की जा रही थी। मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है और अब हजारो दैनिक वेतन मज़दूरों को इसका लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक मज़दूरो पर 37 लाख रूपये प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। श्रमिक, हेल्पर, चौकीदार की श्रेणी में 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपये, वायरमैन, डाक वितरण, कुक की श्रेणी में ₹392 से बढ़कर ₹490, वाहन चालक, प्रयोगशाला सहायक की श्रेणी में 403 रुपए से बढ़कर ₹504, लिपिकीय कार्य करने वालों को 420 से बढ़कर 525, इसी प्रकार कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार एवं अन्य श्रेणियां में ₹455 से बढ़कर ₹570 किया गया है।
वीरवार को पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर सभी दैनिक मज़दूरों की तरफ़ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी के परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी लोगो ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश