देहरादून
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन मज़दूरों द्वारा अपना वेतन बढ़ाये जाने के संबंध में पिछले कई वर्षों से माँग की जा रही थी। मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है और अब हजारो दैनिक वेतन मज़दूरों को इसका लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक मज़दूरो पर 37 लाख रूपये प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। श्रमिक, हेल्पर, चौकीदार की श्रेणी में 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपये, वायरमैन, डाक वितरण, कुक की श्रेणी में ₹392 से बढ़कर ₹490, वाहन चालक, प्रयोगशाला सहायक की श्रेणी में 403 रुपए से बढ़कर ₹504, लिपिकीय कार्य करने वालों को 420 से बढ़कर 525, इसी प्रकार कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार एवं अन्य श्रेणियां में ₹455 से बढ़कर ₹570 किया गया है।
वीरवार को पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर सभी दैनिक मज़दूरों की तरफ़ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी के परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी लोगो ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए