December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

विधायक तिलक राज बेहड़ ने पंतनगर विश्वविद्यालय में दैनिक मज़दूरों के वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी का किया धन्यवाद

देहरादून

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन मज़दूरों द्वारा अपना वेतन बढ़ाये जाने के संबंध में पिछले कई वर्षों से माँग की जा रही थी। मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है और अब हजारो दैनिक वेतन मज़दूरों को इसका लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक मज़दूरो पर 37 लाख रूपये प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। श्रमिक, हेल्पर, चौकीदार की श्रेणी में 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपये, वायरमैन, डाक वितरण, कुक की श्रेणी में ₹392 से बढ़कर ₹490, वाहन चालक, प्रयोगशाला सहायक की श्रेणी में 403 रुपए से बढ़कर ₹504, लिपिकीय कार्य करने वालों को 420 से बढ़कर 525, इसी प्रकार कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार एवं अन्य श्रेणियां में ₹455 से बढ़कर ₹570 किया गया है।
वीरवार को पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर सभी दैनिक मज़दूरों की तरफ़ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी के परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी लोगो ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।

You may have missed