January 27, 2025

ghatikigoonj

newsindia

राष्ट्रीय खेलः महिला खिलाड़ियोें का होगा अनूठा स्वागत, वेलकम किट में सेनेटरी नैपकिन और महिला स्वास्थ्य से जुड़ा अन्य सामान भी मिलेगा

देहरादून
उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे राष्ट्रीय खेल महिला स्वास्थ्य का प्रभावी संदेश भी देंगे। इसके लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने अनूठी पहल की है। इसमें महिला खिलाड़ियों को दिए जाने वाले वेलकम किट में पीसेफ सेनेटरी पैड के साथ ही सेनिटाइजर, बायोडिग्रेडबल टैम्पोन आदि सामान उपलब्ध कराया जाएगा। खेल विभाग का इस संबंध में रेडक्लिफ हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड (आरएचपीएल) के साथ करार हुआ है।
आरएचपीएल कंपनी ने पीसेफ ब्रांड के दस हजार सेनेटरी नैपकिन के पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इनमें से 5300 पैकेट महिला खिलाड़ियों के लिए होंगे। आयोजन स्थल पर कंपनी का स्टॉल भी लगेगा। बाकी पैकेट इन स्टालों में उपलब्ध रहेंगे और जरूरत के हिसाब से महिला मेहमानों को उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इसके अलावा, 5300 यूनिट पेक सेफ टायलट सीट सेनिटाइजर 25 मिली लीटर मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। 600 यूनिट पीसेफ बायोडिग्रेडबल टैम्पोन भी वेलकम किट का हिस्सा रहेगा।
महिला स्वास्थ्य पर आयोजित होगा सत्र
खेल विभाग के साथ हुए करार में आयोजन के दौरान एक सत्र भी प्रस्तावित किया गया है, जिसमें महिला स्वास्थ्य से जुडे़ विषय पर चर्चा होगी। कंपनी के स्टॉल पर दो वॉलंटियर उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। महिला वॉलंटियर को प्राथमिकता दी जाएगी।
—————————–——–
38 वें राष्ट्रीय खेल महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश देने का प्रभावी माध्यम भी साबित हों, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी इस तरह से डिजाइन की गई है कि खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो देखने को मिले ही, अच्छे संदेश भी पूरे देश तक प्रसारित हों।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

..

You may have missed