November 25, 2025

ghatikigoonj

newsindia

गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अब 25 नवम्बर को रहेगा अवकाश, सरकार ने जारी किया संशोधित आदेश

देहरादून

उत्तराखण्ड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन जारी किया है। पहले 24 नवम्बर 2025 (सोमवार) को निर्धारित अवकाश को अब बदलकर 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।

जारी विज्ञप्ति संख्या 1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर 2024 के अनुलग्नक-2 में कमांक 4 पर दर्ज अवकाश में यह आंशिक संशोधन किया गया है। नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 25 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

हालाँकि, उत्तराखण्ड सचिवालय, विधानसभा तथा वे कार्यालय जहाँ 5-दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है, उन्हें इस अवकाश से पूर्व की तरह ही अपवर्जित रखा गया है।